भारतीय कयाकिंग कैनोइंग संघ द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय पैरा कैनोइंग दल के सदस्य कुं रजनी झा, कुं पूजा ओझा, यश कुमार व प्राची यादव का चयन पेरिस ओलंपिक 2024 हेतु हुआ है जिसमें प्राची यादव ने ओलंपिक कोटा 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्राप्त किया वही कुं रजनी झा, पूजा ओझा यश कुमार ने विगत दिनों आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप हंगरी में 8 मई से 12 मई को आयोजित प्रतियोगिता में कोटा प्राप्त किया। इस संबंध में टीम के मुख्य प्रशिक्षक मयंक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा ओझा ने KL1 कैटेगरी में 8th रैंक, यश कुमार ने KL1 कैटेगरी में 10 व रजनी झा ने KL2 कैटेगरी में 9th रैंक लेकर कोटा प्राप्त किया। यह पहली बार होगा कि मध्य प्रदेश के तीन खिलाड़ी पूजा, रजनी, प्राची और यश कुमार ने एक ही ओलंपिक वर्ष में ओलंपिक खेलों हेतु क्वालीफाई किया है। यह सभी खिलाड़ी विगत 6 वर्षों से छोटे तालाब स्थित जल क्रीड़ा केंद्र पर मुख्य प्रशिक्षक मयंक ठाकुर के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं। इस संबंध में मध्य प्रदेश का कयाकिंग कैनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला ने बताया कि पैरा कैनो के खिलाड़ियों हेतु एम पी के सी ए जल क्रीड़ा केंद्र को पैरा खिलाडियों हेतु उनके मूलभूत आवश्यकताओं अनुसार निर्मित किया गया है। जैसे व्हीलचेयर लाने ले जाने हेतु स्लिप वे व्हीलचेयर जेट्टी पैरा कैनों की बोट आदि।
भारतीय कयाकिंग कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि इन चयनित खिलाड़ियों का ओलंपिक हेतु प्रशिक्षण शिविर 21 मई 2024 से भारतीय कयाकिंग कैनिंग संघ एवं मध्यप्रदेश का कयाकिंग कैनोइंग संघ के माध्यम से छोटा तालाब पर लगाया जाएगा जिसके मुख्य प्रशिक्षक मयंक ठाकुर (MP) व सहायक प्रशिक्षक अनिल राठी (आर्मी) फिजिकल कंडीशनर रिंकू सिंह (आर्मी) फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आशीष दनायक व डॉ. इशा जोशी होंगे।
Average Rating