सागर ने ग्वालियर को पारी और 9 रन से हराया, जबलपुर ने शहडोल को 6 विकेट से जबकि इंदौर ने नर्मदापुरम को 9 विकेट से हराया
ग्रुप: B जबलपुर संभाग विरुद्ध शहडोल संभाग
दिनांक – 03 से 06/04/2024 स्थान : जबलपुर
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान मे आयोजित महाराजा यशवंतराव स्मृति अंतर सम्भागीय सीनियर बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट मे एमपीसीए ग्राउंड नीमखेड़ा में जबलपुर संभाग विरूद्ध शहडोल सम्भाग के मध्य खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन 5 विकेट पर 246 रनों से आगे खेलते हुए जबलपुर संभाग की टीम 116.5 ओवर मे 349 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 44 रन की महत्वपूर्ण बढ़त लेकिन ली। शहडोल संभाग से जितेन्द्र जयसवाल ने 4, वीरेंद्र सिंह ने 3 जबकि अभिनव ने 2 विकेट लिए । चौथे दिन का खेल शुरू होने पर शहडोल ने 50 ओवर मे 3 विकेट खोकर 165 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 79.2 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।अपूर्व द्विवेदी ने 80 रन बनाए जबकि देवांश 62 रन बनाए । वंदित जोशी ने 4 जबकि पारुष मण्डल ने 3 विकेट लिए। 233 रन का लक्ष्य लेकर उतरी जबलपुर संभाग की टीम ने 58 ओवर 4 विकेट खोकर 234 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। अर्पित गौड़ 101 नाबाद जबकि जफ़रुद्दीन ने 54 रन की पारी खेली।
ग्रुप-A : इंदौर संभाग विरुद्ध नर्मदापुरम संभाग
स्थान : रीवा
वही रीवा में खेले जा रहे इंदौर और नर्मदा पुरम के मैच में इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंदौर की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 113 ओवर में 453 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नर्मदापुरम की टीम अपनी पहली पारी में 51.2 ओवर मे 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 310 रन से आगे खेलते हुए नर्मदापुरम की पूरी टीम 456 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नर्मदापुरम की तरफ से तनय जैन 186 रन बनाए जबकि राहुल चंद्रोल ने 61 रन और आर्यन देशमुख 51 रन बनाकर नाबाद रहें । भोपाल संभाग छोड़कर इंदौर से खेल रहें पुनीत दाते ने 3 विकेट लिए जबकि सागर सोलंकी ने 2 विकेट लिए । इंदौर ने 21.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 122 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। हर्ष गवली नाबाद 42 और चंचल राठौड़ ने 46 रन बनाए।
ग्रुप-C ग्वालियर संभाग विरुद्ध सागर संभाग
स्थान : ग्वालियर
वही ग्रुप सी के मैच में जो कि ग्वालियर में खेले जा रहे हैं ग्वालियर और सागर के बीच मेंच खेला जा रहा है। सागर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट होकर 580 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी। ग्वालियर ने चौथे दिन का खेल शुरू होने पर 6/310 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 116.2 ओवर में 371 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शुभम कुशवाहा ने 128 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा 127 रन बनाए। सागर की तरफ से आर्यन पांडे, देवेश और विनीत रावत ने 2 2 विकेट लिए। फ़ॉलोऑन खेलने उतरी ग्वालियर की टीम दूसरी पारी में 67.2 ओवर में 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। और यह मैच 9 रन और एक पारी से हार गई। ग्वालियर की तरफ से विक्रांत भदौरिया ने नाबाद 69, यश शर्मा ने 42 रन बनाए। सागर की तरफ से देवेश कारपेंटर ने 6 विकेट जबकि अविरल सिंह ने 2 विकेट लिए।

Average Rating