आत्मविश्वास ही सफलता का आधार- प्रोफेसर मदन चतुर्वेदी
स्पोर्टस एज भोपाल।
मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित विशेष व्याख्यान में दिल्ली विश्वविद्यालय से पधारे डॉ मदन चतुर्वेदी ने सफलता के लिए लक्ष्य और उद्देश्य को सबसे आवश्यक बताया।
प्रोफ़ेसर चतुर्वेदी जूलॉजी के विशेषज्ञ हैं और हाल ही में दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बायोलॉजी ओलिंपियाड में भारत से उनके साथ गए सभी छात्रों ने गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम ऊँचा किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो अरुण पांडेय ने डॉ चतुर्वेदी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और मानसरोवर प्रांगण में आने और छात्रों से संवाद करने के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में सभी विभागों के छात्रों के साथ सभी शिक्षक, विभागाध्यक्ष , प्राचार्य गण उपस्थित थे।
स्वागत उद्बोधन में प्रो पांडेय ने प्रोफ़ेसर चतुर्वेदी का विस्तृत परिचय दिया और देश विदेश में मिले सम्मान, रिसर्च पेपर्स एवं उनके कार्यों के बारें में बताया।
छात्रों के साथ ” आत्मविश्वास : सफलता का आधार ” विषय पर बात करते हुए प्रोफ़ेसर मदन मोहन चतुर्वेदी ने अपने जीवन से जुड़े कई अहम् पहलुओं को एक सीख के तौर पर छात्रों से साझा किया । उन्होंने बताया कि सफलता के लिए सबसे आवश्यक है लक्ष्य एवं उद्देश्य। जीवन में काफी ज्ञान होने के बाद भी काफी अज्ञानता बाकी रहती है जिसकी जानकारी होना बेहद जरुरी है। लगभग 25 से अधिक देशों में अपने व्याख्यान और शोध कार्य कर चुके प्रोफ़ेसर चतुर्वेदी ने बताया कि ज्ञान की खोज के लिए विज्ञान का सहारा लिया जाना चाहिए ।
सभागार में उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने उनकी कही बातों को बेहद ध्यान से सुना एवं उन्हें जीवन में आत्मसात करने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में प्रो अरुण कुमार पांडेय ने प्रोफ़ेसर मदन मोहन चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मानसरोवर समूह की चेयरपर्सन श्रीमती मंजुला तिवारी एवं सी ई डी इंजीनियर गौरव तिवारी ने प्रोफ़ेसर चतुर्वेदी का मानसरोवर समूह में स्वागत करते हुए कहा कि प्रोफ़ेसर चतुर्वेदी द्वारा छात्रों को बताई गयी बातें सहजता से जीवन में उतारी जा सकती हैं और आत्मविश्वास के साथ सफलता प्राप्त की जा सकती है।

Average Rating