भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के अलग अलग खेलों के 24 खिलाड़ी 37वें नेशनल गेम्स 2023 में चयनित हुए हैं। फेंसिंग में शंकर पांडे, मोहित श्रीवास, बॉक्सिंग में रुचिर श्रीवास, हिमांशु श्रीवास, मलिका मोर, जिज्ञासा राजपूत, रोइंग में मनीषा दांगी, याचिंग में नेहा ठाकुर, एथलेटिक्स में दीक्षा, बूशरा खान गौरी, मनीषा, एकता डे, दुर्गा सेन, शिवकन्या मुक्ति, राइफल में नूपुर कुमरावत, रेस्लिंग में प्रियांशी प्रजापत याचिंग में शीतल सेंधव, ताइक्वांडो में शिवानी मालवीय, मधु सिंह, जूडो में हिमांशी टोकस, पवित्रा, मोनिका, श्रद्धा और श्रुति प्रतिभागिता कर रहे हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह, संयुक्त संचालक श्री बी एस यादव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन, जिला खेल अधिकारी रायसेन श्री जलज चतुर्वेदी सहित कोच और अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों व कोच को टी शर्ट, श्री अन्न से निर्मित रमन ग्रीन कुकीज़ भेंट स्वरूप दी गई।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे जी, प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रोफेसर रजनी कांत जी ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।
Average Rating