0
0
Read Time:1 Minute, 3 Second
मेन ऑफ द मैच राज पाठक के शानदार नाबाद 54 रन नॉटआउट, अव्यान जैन 14 रन नॉटआउट और 4 विकेट 14 रन देकर, कृष्ण के 45 रनो की बदोलत रॉयल क्रिकेट अकैडमी 7 विकेट पर 202 रन ने सर्वोदय विद्यालय आर के पुरम में खेले जा रहे फ्रेंडशिप कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बी जी ऐन क्रिकेट अकैडमी 201 रन 7 विकेट 25 ओवर को रोमांचक भरे मैच में 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच का रोमांस रॉयल क्रिकेट अकैडमी के 9 विकेट 141 रनो पर गिर गए थे। आखिरी विकेट के लिए राज पाठक के शानदार 54 रन नॉट आउट और उनका साथ दे रहे अव्यान जैन ने 14 रन नॉटआउट बना के मैच जीता दिया।
Average Rating