0
0
Read Time:1 Minute, 6 Second
रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस प्रतियाेगिता 17 और 18 सितंबर काे तात्या टाेपे स्टेडियम के टीटी हाॅल में आयाेजित की जाएगी। टूर्नामेंट में मीडिया से जुड़े खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। टूर्नामेंट दाे ग्रुप में खेला जाएगा। एक में एडिटाेरियल से जुड़े साथी हिस्सा लेंगे ताे दूसरे ग्रुप में मीडिया संस्थान के अन्य दूसरे सेक्शन के खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। टूर्नामेंट का उदघाटन सुबह 10.30 बजे हाेगा। जबकि समापन व पुरस्कार वितरण 18 काे दाेपहर 1.00 बजे किया जाएगा। विजेताओ काे ट्राॅफी और ट्रेकसूट भेंट किए जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी नवेद इशरत और इंद्रजीत माैर्य से संपर्क कर अपनी एंट्री जमा करा सकते हैं।
Average Rating