Read Time:1 Minute, 8 Second
विधायक कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज संजय गुप्ता क्रिकेट अकादमी और अरेरा क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ जिसमें संजय गुप्ता क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और अरेरा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 355 रन बनाए जिसमें युवराज सिंह ने 116 रन बनाए और विवान ने 36 रन बनाए। शुभ और आयुष ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी संजय गुप्ता क्रिकेट अकादमी मात्र 76 रन बनाकर आलआउट हो गई। तेजस ने 4 और त्रन्वीर् अभिनव और रूद्र ने 2-2 विकेट लिए और अरेरा क्लब ने यह मैच 280 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। युवराज को शानदार बल्लेबाजी के लिए मन ऑफ द मैच चुना गया।

Average Rating