Read Time:48 Second
मैन ऑफ़ द मैच विशांत भाटी के हरफनमौला खेल 82 रन और 2/47 यजस आर शर्मा 85 नॉट आउट सूरज 4/33 शिवेन पंवार 2/41 के शानदार खेल से ऋषभ पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी 240 /1 ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेल जा रहे रतन सिंह बोस क्रिकेट कप में जीएनसीसी सीनियर्स 235/10 को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जीएनसीसी सीनियर्स टीम की और से प्रियांश राठी ने शानदार 92 रनो की पारी खेली और करन शर्मा 29 रन का खेल शानदार रहा।

Average Rating