0
0
Read Time:41 Second
मेन ऑफ द मैच वेदांत गुप्ता के हरफनमोला खेल 33 रन नॉटआउट और 2/11, पार्थ वर्मा 55 रन, गुरनूर 40 रन, निखिल भाटी 3/12, आरुष मिश्रा 2/15 के शानदार खेल से मानविश क्रिकेट क्लब 179/5 ने फ्रेंडशिप कप में खेले जा रहे मैच में मिश्रा स्पोर्ट्स 177/10 को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मिश्रा स्पोर्ट्स टीम की ओर से देव गुप्ता ने 55 रनो की शानदार पारी खेली।
Average Rating