साइबर मुख्यालय ने आयशर भोपाल को 20 रनों से तथा घराना इलेवन ने वेदांत सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर वैभव चांदेकर स्मृति टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है। नेहरूनगर पुलिस ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पहले मैच में वेदांत सुपर किंग 17.4 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसमें जय देवनानी ने 54 एवं आयुष ने 34 रनों की पारी खेली। घराना-11 की ओर से अमय ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घराना 11 की टीम ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। घराना इलेवन की ओर से लविन ने 86 रनों की पारी खेली। वही वेदांत सुपर किंग्स की ओर से सौरभ राजपूत ने दो विकेट झटके। लविन मंडलोई प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इसी तरह दूसरे मैच में साइबर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए। इसमें मंजीत ठाकुर ने 32 रनों की पारी खेली। आयशर की तरफ से मुकेश कन्नौजिया ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयशर की टीम 19.2 ओवर में 112 रन बनाकर ऑलआउट होगई। मुकेश कन्नौजिया ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। सायबर की तरफ से राम दुबे ने 3 विकेट झटके। मंजीत ठाकुर को दोहरे प्रर्दशन पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Average Rating