रीवा में खेली जा रही अंडर-15 गर्ल्स इन्टर डिवीज़न क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इंदौर संभाग की अंडर15 गर्ल्स टीम ने रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में भोपाल संभाग को 3 रन से हरा दिया। भोपाल संभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदौर संभाग की टीम ने 45 ओवर के 9 विकेट खोकर 109 रन बनाए जिसमे ख्याति जैन ने 41और युति ने 21 रन बनाए जबकि पूर्वी 12 रन और वर्तिका 8 रन बनाकर नॉटआउट रही। भोपाल संभाग की तरफ से काजल चौरसिया ने 4 , अनुष्का दुबे ने 2 और सुदिति और प्रेरणा ने एक एक विकेट लिया ।
जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल संभाग की टीम काव्या पटेल के 34, प्रेरणा के 16 और वंशिका प्रजापति के नाबाद 14 रनों की बदौलत 39.3 ओवर में 106 रन ही बना पाई और 3 रन से मैच हार गई। इंदौर संभाग की तरफ से पूर्वी खन्ना और राजनंदिनी ने 3 3 विकेट लिए जबकि अनुष्का शेन्डे को 2 और रवीना जो एक विकेट मिला। समापन अवसर पर मैच ऑब्सर्वर श्री बी के शर्मा, श्री विजय कुमार वाजपेयी, दोनो टीमो के कोच एवं रीवा संभाग क्रिकेट संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Average Rating