प्रथम श्री राधे श्याम शर्मा मैमोरियल इन्विटेशन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल करनैल सिंह स्टेडियम में कोलाज और नोएडा वांडर्स के बीच खेला गया जिसमें कोलाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 340/8 , 40 ओवर खेलकर बनाएं जिसमे समर्थ सेठ ने शानदार 90 रन, अंकित डबास ने 95 और अर्जुन रपरिया ने ताबड़ तोड़ 95 रन बनाए। जवाब मे उतरी नोएडा वांडर्स की टीम ने कुल 180 रन बनाए और ऑल आउट हो गई जिसमे गगन वत्स का सर्वाधिक स्कोर 62 रन रहा और कोलाज स्पोर्ट्स की टीम ने इस मैच को 160 रन से जीत लिया। जिसमे कोलाज स्पोर्ट्स की ओर से दिग्वेश को उनकी घातक गेंदबाज़ी 7 ओवर में 1 मैडेन के साथ 7 विकेट झटके उसकी बदौलत दिगवेश को मैन ऑफ द मैच दीया गया । इस मैच के मुख्य अतिथि श्री विकास सिंह जी(प्रेसिडेंट ऑफ सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया बार काउंसिल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट) ने दोनो टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर नवाजा। अंकित डबास मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। संस्कार रावत को बेस्ट बैट्समैन और दिग्वेश को बेस्ट बॉलर श्री विकास सिंह जी के हाथो दिया गाया। विजेता टीम को 51 हजार उपविजेता टीम को 31 हजार ओर बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बोलर ऑलराउंडर को 11 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर समानित किया इस मैच में कई पुराने खिलाड़ी जो सभी सुभानिया क्लब से खेले उन सभी ने श्री राधे श्याम शर्मा जी को श्रद्धांजलि दी जिनमे इंटरनैशनल रेसलर साक्षी मालिक,रवि चतुर्वेदी, डी सी पी दिल्ली पुलिस राकेश पवरिया, प्रमिला शर्मा वाइफ श्री राधे श्याम शर्मा जी,बेटा नरेंद्र शर्मा चिकू,उनकी वाइफ सोनिया शर्मा, राधे श्याम शर्मा जी की बेटी अलका और सुनीता, एम पी सिंह, डॉक्टर तमीम , शंकर सैनी,राहुल शर्मा , पवन शर्मा, एस पी बंसल , राकेश बंसल ,उमेश सर जज, शेखर शर्मा , दुर्गा प्रसाद, विजय बहादुर मिश्रा, सुरजीत वर्मा , अनिल पासी ,करोलबाग के एम एस ए, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Average Rating