साहिबजादा जोरावर सिंह एंड साहिबजादा फतेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : सतीश सिंह के शानदार खेल से उदयभान क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत
मेन ऑफ द मैच सतीश सिंह की घातक गेंदबाजी 4 विकेट 19 रन, जसवीर सेहरावत 2/8 के शानदार खेल की बदौलत उदयभान क्रिकेट अकादमी ने खालसा कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे ग्यारहवें साहिबजादा जोरावर सिंह एंड साहिबजादा फतेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रवि ब्रदर क्लब 122 रन आलआउट 19 ओवर को 2 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। रवि ब्रदर क्लब टीम की ओर से सिद्धार्थ चौधरी 44 नीरज भाटी 27 रन नॉटआउट का खेल शानदार रहा।
वहीं एक अन्य मैच मे कृष यादव के शानदार शतक की बदौलत एस आर के ने भवन अकैडमी को 121 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मेन ऑफ द मैच कृष यादव के शानदार शतक 116 रन 62 रन 16/4 5/6, मनी ग्रेवाल 69 रन, कुशल सुमन 47 रन, अविनाश 3/28 के शानदार खेल की बदौलत एस आर के 250/4 20 ओवर ने भवन अकैडमी 129/9 20 ओवर को 121 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भवन अकैडमी टीम की ओर से अंकित नेगी ने 52 रनों की शानदार पारी खेली।

Average Rating