वेदांत सुपर किंग्स ने फीयर फॉलकेन को 27 रन से हराया
नीतेश पलिया का दोहरा प्रदर्शन
स्पोर्ट्स एज 11 मई, भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति दिनरात (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है।
प्रतियोगिता के पहला मैच वेदांत और फीयर्स फॉलकेन के बीच खेला गया, जिसमें वेदांत सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी ओर से नीतेश पलिया ने 63 रन, सार्थक ताम्रकार ने 39 रन, फैजल खान 29 रन और यश जांगीर ने 20 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी करते हुए फीयर्स फॉलकेन के इहित पाल ने 3 विकेट चटकाए। जबकि अमितेश अर्गल ने 2 विकेट,चिंटू और चिराग ने 1-1 सफलता हासिल की। जवाब फीयर्स फॉलकेन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। उनकी ओर से गुरुप्रसाद मरावी ने 51 रन, अमितेश अर्गल ने 32 रन, विक्की बुंदेला ने 21 रन बनाए। जबकि चिराग और विपिन ने 19-19 रनों का योगदान टीम को दिया।
गेंदबाजी करते हुए नीतेश पलिया 3 शिकार किए। जबकि समीर, रवी नरवारे, सार्थक और यश जांगीर ने 1-1 सफलता हासिल की। कल शुक्रवार को दूसरा मैच रात 8.30 बजे स्पोट्र्स ऐज और अलहम वॉरियर्स बीच खेला जा रहा था, कि अचानक बारिश ने बाधा डाल दी। मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। मैच बारिश के चलते यह मैच धुल गया।
नीतेश पलिया को मैन ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने किया। इस दौरान योगराज सिंह, फिरोज खान मौजूद रहे।

Average Rating