अलहम वॉरियर्स और हमीदिया सेमीफाइनल में
अलीशा की दूसरी जीत, डीजीपी-11 को 7 से विकेट हराया
स्पोर्ट्स एज भोपाल
14 मई, भोपाल। पुलिस लाइन नेहरू नगर में स्व. केशर देवी स्मृति दिनरात (डे-नाइट) टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेलीजा रही है।
मंगलवार को दिन-रात में तीन मैच खेले गए जिसमें पहले जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अलहम वॉरियर्स ने स्पोट्र्स ऐज को 42 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में हमीदिया ने कस्तूरबा एवेंजर्स को 59 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें लोकेश राहुल (124 रन) ने शतकीय पारी खेली, वहीं तीसरे मुकाबले में डीजीपी-11 को 7 विकेट से मात देते हुए अलीशा एंटरप्राइजेज ने अपना लीग का दूसरा मुकाबला जीता। आज खेले गए पहले मैच में अलहम वॉरियर्स ने 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए, जिसमें मुनाजिर ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा आलोक ने 38 रन और नितेश ने 20 रनों का योगदान टीम को दिया। गेंदबाजी करते हुए जतिन सक्सेना ने 3 विकेट, दौलत उईके ने 2 विकेट, जबकि चेतन मेबाड़ा और अजय ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में स्पोट्र्स ऐज की टीम मात्र 90 रनों पर 12.5 ओवर में पैलियन लौट गई। उनकी ओर से शैलेश पटेल ही सर्वाधिक 14 रन बना सके। गेंदबाजी करते हुए योगेश रजक नितेश ठाकुर और मुकुल यादव ने क्रमश: 2-2 विकेट लिए। कप्तान आमिर खान और साबिर ने 1-1 सफलता हासिल की।
मैच में 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 225 रन बनाए लोकेश मालवीय ने शानदार शतक लगाते हुए 124 रनों की पारी खेली जिसमें अभिषेक गिरी ने 34 रन अंकित लोधी ने अक्षदीप स रन अक्षदीप ने 19 रन बनाए। कस्तूरबा अवेंजर्स की ओर से सोनू को दो विकेट मिले। जबकि शाकिब, मानव और लुवगंगवानी को एक-एक सफलता मिली। जवाब में कस्तूरबा एवेंजर्स की टीम 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर आउट हो गई। गीत जिज्ञाशी ने शानदार अर्धशतक बनाया उन्होंने अपनी पारी में 52 रन जोड़े, जबकि मानव ने 24 रन, असद ने 21 रन, संदीप और आदित्य ने 17-17 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। गेंदबाजी करते हुए हमीदिया की ओर से कप्तान ओसामा ने दो विकेट लिए. मुस्ताक और ओसफ को एक-एक सफलता मिली।
तीसरे मुकाबले में डीजीपी-11 पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 124 रन बनाकर ढेर हो गई। उनकी ओर से मनजीत ठाकुर ने 41 रन, शुभम चौहान 17 रन, भीम 15 रन और प्रज्ञा ने 14 रनों की पारी खेल। अलीशा इंटरप्राइजेज की ओर से संकेत दुबे और गोविंद शर्मा ने दो-दो विकेट लिए जबकि गगन, रवि प्रकाश, मोहित और विशाल ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरी अलीशा इंटरप्राइजेज की टीम ने अभिषेक 45 रन आसिफ 49 रन और विशाल ने 25 रनों की पारी खेल। लक्ष्य को हमीदिया इंटरप्राइजेज ने 11.1 ओवर में तीन विकेट होकर आसानी से पा लिया। डीजीपी-11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए नागेंद्र सिंह ने 2 सफलताएं मिलीं। विजय सिंह को एक विकेट मिला।
अवार्ड सेरेमनी: तीनों मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी लोकेश मालवीय (124 रन), विशाल कहार, नीतेश ठाकुर रहे प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रियाज इकबाल और नागेंद्र सिंह एवं योगेंद्र सिंह ने किया।
Average Rating