एम पी सी ए. द्वारा दिनांक- 21/04 से 24/04/2024 तक डेली कॉलेज मैदान इंदौर में जबलपुर विरूद्ध इंदौर के मध्य खेले जा रहे स्व. महाराजा यशवंतराव स्मृति अंतर सम्भागीय चार दिवसीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंदौर संभाग ने जबलपुर संभाग की पहली पारी 152 रनों पर समाप्त की। जबलपुर संभाग से अर्पित भामा और अर्पित गौड़ ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन तथा शिवम् तिवारी और जफरूद्दीन अनवर ने चौथे विकेट के लिए 63 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, शिवम् तिवारी 47 (101) रन 05 चौके , अर्पित भामा 30 (47) रन 06 चौके, जफरूद्दीन अनवर 21 (73), यश कनपुरिया 19, अर्पित गौड़ 18 रन बनाए। इंदौर संभाग से लकी मिश्रा ने 11.2 ओवरो में 35 रन देकर. 05 विकेट , माधव तिवारी 03. तथा पुनीत दाते ने 02 विकेट लिए। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंदौर संभाग ने 02 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं नाबाद बल्लेबाज चंचल राठौड़ 44 तथा शुभम शर्मा 38 रन क्रिज़ पर मौजूद है।आउट होने वाले बल्लेबाज हर्ष गावली ने 8 तथा करण ने 18 रन बनाए । मैच के आब्जर्वर श्री कन्नू पवार है।

Average Rating