जबलपुर संभाग विरूद्ध इंदौर संभाग
जबलपुर संभाग पहली पारी :152/10 (50.2 over)
इंदौर संभाग पहली पारी : 455/5 (118 over)
एम पी सी ए. द्वारा दिनांक- 21/04 से 24/04/2024 तक डेली कॉलेज मैदान इंदौर में जबलपुर विरूद्ध इंदौर के मध्य खेले जा रहे
स्व: महाराजा यशवंतराव स्मृति अंतर सम्भागीय चार दिवसीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में दूसरे दिन 2 विकेट पर 116 रनों से आगे खेलते हुए इंदौर संभाग ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 5 विकेट पर 455 (118) रन बना लिए हैं l
तीसरे विकेट के लिए चंचल राठौड़ व शुभम् शर्मा ने 139 रनों की साझेदारी निभाई, शुभम शर्मा 75 (111) रन, वहीं सागर सोलंकी और चंचल राठौड़ ने 4 थे विकेट के लिए 219 रन जोड़े सागर सोलंकी नाबाद 169 (242) रन तथा चंचल राठौड़ ने 158 ( 272) रनों की शतकीय पारी में 17 चौके और एक छक्का जड़ा , नाबाद बल्लेबाज लकी मिश्रा 9 रन ।
इंदौर संभाग ने पहली पारी में 203 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
जबलपुर संभाग से पारूष मंडल 2, अजय मिश्रा 2 तथा एक विकेट मंगेश यादव ने लिया। मैच आब्जर्वर श्री कन्नू पवार

Average Rating