खेलो एमपी यूथ गेम्स: अब 13 के स्थान पर 15 तारीख़ से होगे

0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

रायसेन
12 सितम्‍बर , 2023
खेलो एमपी यूथ गेम्‍स अंतर्गत ब्‍लाक स्‍तर पर चयन ट्रायल ,पूर्व में 13 सितंबर 2023 को की जाना थी परंतु संचालनालय द्वारा खेल का लोगों लॉन्च एवं अन्य गतिविधियों के कारण तिथियों में परिवर्तन कर अब 15 से 20 सितंबर के मध्य का विकास खंड स्तर पर चयन ट्रायल एवं दिनांक 20-25 सितंबर के मध्य जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है ।
अब रायसेन ज़िले में संचालनालय निर्देशानुसार संशोधित तिथियों में ब्लॉक स्तरीय आयोजन गेरतगंज में 18 सितम्‍बर, 2023 को जनपद मैदान में पंजीयनकर्ता श्रीमती प्रतिभा सिंह मो न 6266251061, ब्लॉक बेगमगंज में 15 सितंबर 2023 को सीएम राइस स्कूल खेल मैदान में पंजीयनकर्ता श्री सुभाष रायकवार मो न 9300961728, श्री राहुल कुशवाह मो न 9755465832, ब्‍लॉक सिलवानी में दिनांक 17 सितंबर 2023 पंजीयन कर्ता श्री कमलेश जाटव मो. न.9993969272, ब्लाक उदयपुरा में देवरी स्टेडियम, दिनांक 16 सितंबर 2023 श्री अंकित कुशवाह मो. न. 9977361763, ब्लाक बरेली शा. कन्या शाला में दिनांक 16 सितंबर 2023 को पंजीयनकर्ता श्रीमती शशि रघुवंशी मो.न. 8959110885, ब्लॉक औबदुललागंज में दिनांक 15 को शा. खेल मैदान मंडीदीप में पंजीयनकर्ता श्री प्रह्लाद राठौर मो.न. 8871373887 तथा ब्लॉक साँची में दिनांक 16 को ज़िला खेल परिसर रायसेन में दिनांक 17.9.23 को फुटबॉल, बास्केटबॉल , बैडमिंटन साँची में सी.एम. राइस स्कूल कबड्डी, खो-खो , शतरंज , वालीवाल , कुश्ती एंव एथलेटिक्स पंजीयनकर्ता श्री भानु यादव मो.न. 7566551417, श्री सुरेंद्र राजपूत 9977040186 , श्री वी. एस. बुंदेला 7869620054 समन्वयक होंगे ।
प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु (31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में) के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। प्रतिभागी को संबंधित ब्लॉक का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी के पास आधारकार्ड मूलनिवासी जन्म प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज उपलब्ध हो एवं आयोजन तिथि तक अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है।
जो भी इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता में सम्मलित होता चाहता है वहाँ आवश्यक दस्तावेज़ के साथ पंजीयन कर्ता से संपर्क भाग ले सकता है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *