खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रेड बुल कप आईसीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जागरण लेक सिटी एवं बीएसएसएस कॉलेज के बीच खेला गया।इस फाइनल मुकाबले में जागरण लेक सिटी में टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में तीन विकेट को नुकसान पर 306 रन बनाएं जिसमें प्रियांशु प्राण ने 14 चौके और 16 छक्को की मदद से 82 गेंद में 177 रन मोहित शुक्ला ने 7 चाको और 4 छक्को की मदद से 54 गेंद में 68 रन एवं कुणाल राय ने 14 गेंद में नाबाद 45 रनों का योगदान दिया बीएसएसएस कॉलेज की ओर से अक्षत मीणा ने 5 ओवर में 71 रन देख सर्वाधिक दो विकेट लिए इसके अलावा वंश पटेल ने 5 ओवर में 58 में देकर एक सफलता अर्जित की बाद में बल्लेबाजी करने उतरी बीएसएसएस कॉलेज की पूरी टीम 23.5 ओवर में 10 विकेट पर 136 रन ही बना सकी जिसमें फैसल खान ने 30 गेंद में 31 रन एवं हर्षवर्धन ने 29 गेंद में 25 रनों का योगदान दिया जागरण लेक सिटी की ओर से राहुल दुखांडे ने 5 ओवर में 22 रन लेकर तीन अक्षय शुक्ला ने 5 ओवर में 39 रन देकर 3 साहिल सिंह ने पांच ओवर में 27 रन देकर दो एवं अभी ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर दो सफलता अर्जित की इस प्रकार जागरण लेक सिटी में यह मुकाबला 170 रन के विशाल अंतर से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफटाइम सदस्य अरुणेश्वर सरन सिंह देव जी,
रेड रोज ग्रुप के अध्यक्ष सुमित पोंडा जी, मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के सिलेक्टर बृजेश तोमर जी एवं बीसीसीआई मैच रेफरी सोहेल अंसारी जी पार्षद प्रियंका अनिल मिश्रा जी, अंकित शर्मा जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खेल संस्कार ग्रुप के सचिव सागर रायकवार, सहसचिव सूरज बगजाई, प्रिंस अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजाराम उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में दिए गए विशेष पुरस्कार:
विजेता- जागरण लेक सिटी
उपविजेता- बीएसएसएस कॉलेज
स्वर्गीय रमेश शर्मा गुड्डू भैया मैन ऑफ द मैच अवार्ड- प्रियांशु प्राण (जागरण लेक सिटी)
बेस्ट बैट्समैन –मोहित शुक्ला (जागरण लेक सिटी)
बेस्ट बॉलर- वंश पटेल (बीएसएसएस कॉलेज)
Average Rating