तीसरी राष्टीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता( बालक एवं बालिका) नोएडा उत्तर प्रदेश में दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च 2024 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है मध्य प्रदेश बॉक्सिंग टीम में जबलपुर से 7 खिलाड़ियों का 3री राष्टीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जबलपुर के 7 खिलाड़ियों का चयन
तीसरी राष्टीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता( बालक एवं बालिका) नोएडा उत्तर प्रदेश में दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च 2024 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है मध्य प्रदेश बॉक्सिंग टीम में 7 खिलाड़ी जबलपुर से चयन किया गया
जबलपुर के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार
बालक वर्ग
35 kg में अबीर बिरहा
43kg ओम रैकवार
49kg आचमन पांडे
55kg आदर्श पटेल
61 kg आदर्श विश्वकर्मा
70+जास्टिन जॉर्ज
बालिका वर्ग
35 kg अराध्या बसंकार
जबलपुर से नूपुर पांडे बॉक्सिंग कोच हैं और सभी खिलाड़ी रानीताल स्पोर्ट्स सेंटर परमजीत सिंह ( विक्रम अवार्डी) और नूपुर पांडे खेलों इंडिया कोच तथा राइट टाउन स्टेडियम जबलपुर बॉक्सिंग क्लब से विकास दुबे से प्रशिक्षण ले रहे है l
3rd राष्टीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की और से जबलपुर की शिवांगी ठाकुर औऱ अभय भाटी ऑफिशियल (रेफरी और जज ) की भूमिका निभाएंगे
सभी खिलाड़ियों का मध्यप्रदेश बॉक्सिंग टीम में चयन होने पर सचिव- दिग्विजय सिंह , अध्यक्ष – संजय सेठ ,आशीष पांडे जिला खेल औऱ युवा कल्याण अधिकारी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर (विक्रम अवार्डी टेक्निकल मेंबर), परम जीत सिंह(विक्रम अवार्डी), अभय भाटी, विकास दुबे ,संजय मिश्रा ने हार्दिक बधाई दी
Average Rating