Read Time:1 Minute, 18 Second
मैन ऑफ़ द मैच मयंक रावत के नाबाद शतक 108 रन 84 बॉल 7/4 8/6 उमंग शर्मा 54 नॉट आउट और आई पी ऐल प्लेयर प्रिंस चौधरी की घातक गेंदगाजी 4 विकेट 39 रन देकर विजय 2/54 की बदोलत फ़ूड कोर्पोरशन ऑफ़ इंडिया [ ऍफ़ सी आई ] 210 /2 विकेट 25 ओवर ने मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड में खेले जा रहे 47 वे आल इंडिया लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर प्राइज मणि क्रिकेट कप में कोलाज ग्रुप 209 ऑलआउट 30 ओवर को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कोलाज ग्रुप टीम की और से प्रदीप पराशर ने 44 रन, शिवा चौहान 41 रन, अंकित नगर 41 रन की शानदार पारी खेली। आज का मैन ऑफ़ द मैच मयंक रावत को रूपेश जयपुरियर ट्रेजरार लाला रघुवीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट एंड फाइनेंस ऑफिसर मॉर्डन स्कूल बाराखांबा रोड ने दिया

Average Rating