47 th आल इंडिया लाल रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मई 2024 से मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड में खेला जायेगा। स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर विजय दत्ता ने बताया इस बार 12 टीमों को प्रवेश दिया गया है। प्रत्येक टीमों को 4 पूल में बता गया है ए पूल दिल्ली चैलेंजर, डी सी बाल भवन, एल बी शास्त्री क्लब, बी पूल मे स्पोर्टिंग क्लब, प्लेयर्स अकादमी, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, सी पूल रजनीगंधा क्लब, माउंट क्लब, राण स्टार, डी पूल कोलाज स्पोर्ड्स क्लब, ऍफ़सीआई, कारपेडिएम इंडिया, टूर्नामेंट में विजेजा टीम को ढाई लाख रूपये ओर उपविजेता टीम को एक लाख पचास हजार रूपये और सेमीफइनल में पहुंचने वाली टीम को पचास हजार रुपए का इनाम दिया जायेगा। बेस्ट आल राउंड 21 हजार , बेस्ट बेस्टमैन 5100 रूपये जबकि बेस्ट बॉलर 5100 रूपये दिए जायेंगे। डॉक्टर विजय दत्ता प्रिंसिपल मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड ने आज टूर्नामेंट का ड्रा घोषित किया जिसमे उद्घाटन मुकाबला राण स्टार और माउंट क्रिकेट क्लब के बीच 18/5/2024 को सुभह 9 बजे से खेला जायेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री अशोक प्रताप सिंह करेंगे।

Average Rating