स्पोर्ट्स एज
आज प्रतियोगिता के दूसरे दौर के मैच में सहगल क्रिकेट क्लब के कप्तान मो. सुल्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके चलते सहगल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्राईट क्रिकेट क्लब के सामने 321 रन बनाने का लक्ष्य रखा। सहगल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों प्रिंस यादव 101 रन नाबाद, लक्ष्य थरेजा 101 रन और अंकित डबास 49 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी के सहयोग से 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 320 रन बनाए।
जबकि ब्राईट क्रिकेट क्लब के गेंदबाजो सिद्धार्थ चौकर (02/36), अंकित नारवाल (02/73), दिपेश बालयान (01/43) ने मुख्यतः अपनी टीम के लिए गेंदबाजी से सहयोग दिया।
ब्राईट क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 320 रनों का पीछा करते हुए मयंक गोस्वामी 73 रन, मयंक 49 रन, रमन राणा 46 रन की बल्लेबाजी के सहयोग से 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 290 रन बनाए। इस तरह सहगल क्रिकेट क्लब ने ब्राईट क्रिकेट क्लब पर 30 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। किमती मैन आफ दा मैच प्रिंस यादव सहगल क्रिकेट क्लब को श्री सुशांत गंभीर कार्यकारणी सदस्य, गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसयटी एवं फाईटर स्पारटन – यंग स्टार सर्वश्रेष्ठ खिलाडी लक्ष्य थरेजा यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट कलब को श्री कमल किशोर जायसवाल बीसीसीआई लेवल- 1, कोच व अम्पायर, माडर्न स्कूल,नई दिल्ली द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सहगल क्रिकेट क्लब: 320/6, 40 ओवर, प्रिंस यादव 101 रन, लक्ष्य थरेजा 101 रन, अंकित डबास 49 रन, सिद्धार्थ चौकर 2/36, अंकित नारवाल 2/73, दिनेश बालयान 1/49
ब्राईट क्रिकेट क्लब: 290/9, 40 ओवर, मयंक गोस्वामी 73 रन, मयंक गुप्ता 49 रन, रमन राणा 46 रन, दीपेश बालयन 40 रन, अंकित डबास 3/55, फैजान आलम 2/72, विशाल चौधरी 1/41
आज का मैच
यंग क्रिकेटर्स क्रिकेट कलब
और
टैलेंट क्रिकेट अकादमी (डी.सी)
Average Rating