7 th मशरूम मास्टर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला 24 मार्च रविवार को स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर खेला गया जिसमे सेंट्रल स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीसीए भोपाल ने जामरान जावेद के 39 रन, जे पी यादव के 37 रन, श्रवण के 23 रन और फ़िरदौस के 17 रन की बदौलत 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए। सेंट्रल स्ट्राइकर्स की तरफ से दिनेश शर्मा ने 2 जबकि आशीष, कपिल और शेख सादिक ने 1 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सेंट्रल स्ट्राइकर्स ने 19 ओवर मे 4 विकेट खोकर 150 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। सेंट्रल स्ट्राइकर्स की तरफ से जितेंद्र लिखर ने शानदार आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर चार चोक्को और तीन छक्कों की मदद से 55 रन, मनोज कन्धारी ने 52 गेंद पर 7 चोक्को और दो छक्कों की मदद से 61 रन और राजेश कन्नौजिया ने 11 गेंद पर 2 चोक्को और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। आईपीसीए भोपाल की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए सतीश लारा ने 2 जबकि चेतन मेवाड़ा और अंकुश ने 1 1 विकेट लिया। जीतेन्द्र लिखर को फ़ाइनल मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज पुरुस्कार वितरण श्री सय्यद साजिद अली चेयरमैन बीडीसीए, श्री सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष बीडीसीए, श्री वैभव श्रीवास्तव नेशनल हेड आर एन्ड डी मशरूम वर्ल्ड, श्री भरत बेलवंशी नेशनल हेड सोशल मीडिया मशरूम वर्ल्ड, श्री आलोक खरे सयुंक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, श्री शैलेष शुक्ला, श्री हेमंत कपूर, श्री सुरेश चेनानी, श्री अजय राजवैध, श्री अमिताभ वर्मा संचालक बी पी एस स्कूल, श्री मनीष शुक्ला, श्री प्रसन्ना, श्री राजन राव, श्री जीतेन्द्र मालवीय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह रहें सर्वश्रेष्ठ :
मेन ऑफ़ द सीरीज : जे पी यादव आईपीसीए भोपाल
बेस्ट बेटसमैन : अमित पॉल सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर
बेस्ट बॉलर : शेख सादिक सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर
बेस्ट विकेट कीपर : मनोज कन्धारी सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर
बेस्ट फिल्डर : सुखदेव सिंह घुम्मन सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर
अनुशासित टीम : भोपाल पुलिस
उप विजेता टीम
Average Rating