0
0
Read Time:1 Minute, 1 Second
8 से 14 मई तक इन्दौर में आयोजित होने वाली 74वीं जूनियर नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता में भोपाल के राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाडी व कोच कैलाश कटरवारा टेक्निशियल ऑफिशियल होेगे। सात दिवसीय स्पर्धा का आयोजन भारतीय बास्केटबाल महासंघ और मध्यप्रदेश बास्केटबाल संध के तत्वावधान में इंदौर के प्रतिष्ठित द इमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल, एबी रोड में होगा। सेंट मोंटफोर्ट स्कूल, पटेल नगर के स्पोटर्स टीचर कैलाश, भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षु रहे हैं और उन्होंने मध्यप्रदेश बास्केटबाल टीम की ओर से कई नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लिया है।
Average Rating