एलएनसीटी कालेज भोपाल द्वारा 7th इंजीनियर्स ओलंपिक का आयोजन 11 से 14 अप्रैल 2024 तक एलएनसीटी रायसेन रोड कैंपस पर किया जा रहा है। इस चार दिवसीय आयोजन में 15 खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो, शतरंज, टेबल टेनिस, टेनिस बॉल क्रिकेट, गली क्रिकेट, चाइनीस चेकर, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, रस्सा कसी, बैडमिंटन इत्यादि खेलों की प्रतियोगिता होंगी
जिसमें प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 3000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
एलएनसीटी के खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया है कि इस साल इंजीनियर्स ओलंपिक के सातवे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इंजीनियर्स ओलंपिक का आयोजन एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे के जन्मदिन के उपलक्ष में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। दूधिया रोशनी में होने वाले इस आयोजन का इंतजार साल भर खिलाड़ियों को रहता है। इसमें विजेता खिलाड़ियों को इंडिविजुअल ट्रॉफी एवं अन्य बहुत सारे पुरस्कार प्रदान किए जाते है।
Average Rating