एलएनसीटी कॉलेज द्वारा एलएनसीटी रायसेन रोड भोपाल केंपस मे आयोजित की जा रही 7th इंजीनियर्स ओलंपिक प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलो मे एथेलेटिक्स 100 मी. महिला वर्ग में बीपीईएस की हिमांशी मांडवी प्रथम एवं प्रिया ठाकुर द्वितीय स्थान पर रही।
एथेलेटिक्स 200 मी. महिला वर्ग में भी बीपीईएस की हिमांशी मांडवी प्रथम एवं रेनु द्वितीय स्थान पर रही।
टेबल टेनिस पुरुष वर्ग के फाइनल रोमांचक मुकाबले मे वीएनएस के पुष्पेंद्र परमार ने एलएनसीटी के गर्वित शर्मा को 2-1 से हराकर खिताब जीता।
शतरंज महिला वर्ग मे एलएनसीटी एक्सीलेंस की सलोनी जैन प्रथम स्थान एवं एलएनसीटी साइंस की सृष्टि हजरा द्वितीय स्थान पर रही।
रस्साकसी महिला वर्ग में बीएसएस प्रथम एवं एलएनसीटी द्वितीय स्थान पर रहा।
फूटसल पुरुष वर्ग के दूसरे राउंड में एलएनसीटी ने न्यू वॉइस हॉस्टल को 6-0 से, कृष्ण रोनाल्डोस ने सिस्टेक को 3-0 से, बाॅल बूस्टर ने एंप्लीट्यूड को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग में अंडर 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी मे शुभांजलि प्रथम एवं अपराजिता तिवारी दूसरे स्थान पर रही।
पावरलिफ्टिंग पुरुष वर्ग में अंडर 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी मे लोकेश गुसार विजेता रहे।

Average Rating