स्पोर्ट्स एज ।
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब आसानी से अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया। अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर टेलीफंकन क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 297 रनों का स्कोर बनाया। युगल सैनी ने 163 व प्रणव राजवंशी ने 25 रनों की पारी खेली। भास्कर भारद्वाज व दीशू बाजवा ने 3-3 विकेट लिए।
जीत के लिए 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब की टीम 36.3 ओवर 244 रनों पर सिमट गई। भावी ने 68 व आदित्य सिसोदिया ने 59 रनों की पारी खेली। शिवम शर्मा ने 4, भरत सिदवानी ने 3 व भगवान सिंह ने 2 विकेट लिए। युगल सैनी को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब: 9/297 ओवर 40, युगल सैनी 163, प्रणव राजवंशी 25, भास्कर भारद्वाज 3/14, दीशू बाजवा 3/48
अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब: 10/244, ओवर 36.3,भावी 68, आदित्य सिसोदिया 59, शिवम शर्मा 4/49, भरत सिदवानी 3/26, भगवान सिंह 2/53
Average Rating