9th राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गये लीग मुकाबले में टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने पेलिकन्स क्लब को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पेलिकन्स क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पेलिकन्स क्लब की पूरी टीम 38 ओवर में 141 रनों पर सिमट गई। समर्थ असवाल ने 48 व शिवम कुमार ने 25 रनों की पारी खेली। आयुष कुमार व परीक्षित सहरावत ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने मात्र 24.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सौरभ देशवाल ने नाबाद 54 व भरत सिदवानी ने 22 रनों की पारी खेली। हर्ष भारद्वाज ने 2 विकेट लिए। सौरभ देशवाल को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
पेलिकन्स क्रिकेट क्लब: 10/141 ओवर 38, समर्थ असवाल 48, शिवम कुमार 25, आयुष कुमार 2/12, परीक्षित सहरावत 2/15
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब: 4/145 ओवर 24.1, सौरभ देशवाल नाबाद 54, भरत सिदवानी 22, हर्ष भारद्वाज 2/36
Average Rating