भोपाल
13 सितंबर 2023।मानसरोवर पब्लिक स्कूल के फुटसल कोर्ट ग्रीन सैफायर में 67वीं शालेय राज्यस्तरीय फुटसल प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतिस्पर्धा में प्रदेश भर से आई अंडर 19 ब्वॉयज और गर्ल्स टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें भोपाल गर्ल्स और भोपाल ब्वॉयज टीम विजेता रही।
फाइनल मुकाबले में भोपाल ब्वॉयज टीम ने रीवा की टीम को 7-2 से हराया। वहीं गर्ल्स भोपाल टीम ने 6-2 से इंदौर की टीम को हराया। मानसरोवर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव तिवारी ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता हमें जीत के लिए प्रेरित करती है, और ये प्रेरणा हर एक के जीवन में ज़रूरी है। इस दौरान फुटसल फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री किशन सूर्यवंशी जी ने अंडर 19 गर्ल्स में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट युक्ति चौहान, बेस्ट स्कोरर प्रीशा धुर्वे, बेस्ट गोलकीपर वर्तिका शर्मा और अंडर 19 ब्वॉयज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सिद्धार्थ कर्क, बेस्ट स्कोरर भावेश कुमार, बेस्ट गोलकीपर प्रशांत विश्वकर्मा को बधाई प्रेषित की। मानसरोवर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सोजन जोसेफ और सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर सचिन जैन ने बताया कि टूर्नामेंट में इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, जनजातीय और भोपाल की टीमों ने हिस्सा लिया।
Average Rating