इंदौर, 13 सितंबर 2023.
बैंगलुरू में हो रही 35वीं सबजूनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश की बालक और बालिका वर्ग की टीमें इंदौर से रवाना हुई। हुदेरबाद के ज्वाला गुट्टा अकादमी में 14 से 19 सितंबर तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप के लिए पूर्व में हुए स्टेट टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर मध्यप्रदेश की टीमों की घोषणा मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री अनिल चौघुले ने की।
बालक 15 वर्ष
शौर्य मिश्रा, अथर्व सक्सेना, मेधांश शर्मा
बालिका 15 वर्ष
आरबी विजय कुमार, मिहिका जगदाले, नित्या जादोन् , नाविका सोमानी, कनिका जाट
बालक 17 वर्ष
देव कुमावत, अंगद मुछाल, ओम पटेल
बालिका 17 वर्ष
माही पवार, सानिका जगदाले, ओजस्विनी दुबे, अनुष्का शाहपुरकर ।
टीम के मैनेजर श्रीमती नेहा शर्मा और कोच पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व राज्य कोच श्री अमित सक्सेना को बनाया गया है। टीम को रवाना करते हुए मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन के अध्यक्ष गिरीश केमकर, सचिव अनिल चौघुले व मुख्य कोच अमित कुलकर्णी ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

Average Rating