भोपाल
बेलगाम (कर्नाटक) में 13 से 21 सितंबर तक सब जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है जिसके लिए मध्य प्रदेश सब जूनियर गर्ल्स की 22 सदस्य टीम की घोषणा कर दी गई है भोपाल के हजरत निजामुद्दीन गर्ल्स फुटबॉल अकादमी की लावण्या शुक्ला और वासवी पांडे का चयन मध्य प्रदेश टीम में किया गया है मध्य प्रदेश टीम का कैंप बड़वानी में आयोजित हुआ दोनो खिलाड़ियो कै चयन पर अकादमी कर फाउंडर मोहम्मद शाहिद ने खुशी जाहिर करते हुआ बताया की हजरत निजामुद्दीन गर्ल्स फुटबॉल अकादमी लगातार कई बरसों से जूनियर और सीनियर गर्ल्स खिलाड़िओ पर कार्य कर रही है जिसका परिणाम हर वर्ष अकादमी से नेशनल के लिए गर्ल्स खिलाड़ी का चयन होता है
अकादमी की इस नई उपलब्धि के लिए हेड कोच फैसल हुसैन और असिस्टेंट कोच शिल्पी सिंह की बहुत मेहनत है जो साल भर खिलाडियों कै साथ ग्राउंड पर मेहनत करते है।
Average Rating